रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- नगर क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण का मुद्दा तहसील दिवस में छाया रहा। इस दौरान मुख्य और आंतरिक मार्गों की घेरबाड़ की वजह से ट्रैफिक जाम और पैदल आवागमन में भी दुश्वारियों की शिकायत की गई, जिस पर प्रशासनिक अधिकारी रेखा राणा ने पुलिस, लोनिवि और नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। मंगलवार को तहसील दिवस में महज पांच शिकायतें ही पहुंची थीं, जिनमें चंद्रेश्वरनगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने शहर की सड़कों पर कब्जों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कई सार्वजनिक संपत्तियों की भी घेरबाड़ की शिकायत प्रशासनिक अधिकारी से की। वहीं, तहसील दिवस में अतिक्रमण के अलावा राजस्व और अन्य विभागों से संबंधित कुल पांच में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया है। शिकाय...