मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- शनिवार को तहसील दिवस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित महिला हाथ में जलनशील पदार्थ की बोतल लेकर पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला के हाथ से बोतल छीनी। महिला ने तहसील अधिकारी पर वसीयत का दाखिल खारिज करने का आरोप लगाया। एसडीएम ने महिला को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गांव बसधाडा निवासी मेहरबान ने अपनी पांच बीघा जमीन का सन 2005 में अपनी बेटी फरीदा के नाम वसीयतनामा किया था। सन 2011 में मेहरबान ने बेटी से आधी जमीन लेकर उसका अपने नाम बैनामा करा लिया। 2024 में मेहरबान ने अपने नाम की जमीन की वसीयत अपनी दूसरी बेटी रेशमा के नाम कर दी। फरीदा को जब जमीन की वसीयत के बारे में पता चला तो उसने पिता की पुरानी वसीयत दिखाकर पांच बीघा जमीन को बेच दिया। जमीन बेचे जाने की जानकारी रेशमा को लगी तो ...