मुजफ्फर नगर, मई 4 -- जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 19 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मुजफ्फरनगर के सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में मंडलायुक्त अटल कुमार राय व एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बुढ़ाना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायतें आई। जिनमें से 9 का मौके पर निस्तारण कराया गया। अधिकतर शिकायतें जमीन से सम्बंधित रही। समाधान दिवस में तहसीलदार महेंद्र सिं...