रुडकी, जून 3 -- तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश फरियादी सड़क, चकरोड, तालाब आदि जगह अवैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे। अधिकारियों ने 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित कर दी गई है। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में सुबह साढ़े नौ बजे फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंच गए थे। इसके बाद दस बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान शिकायतें सुनने पहुंचे। इस दौरान अधिकतर शिकायतें सड़क, तालाब और चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायतें पहुंची। सबसे पहले बहादरपुर सैनी निवासी धर्मवीर ने जमीन पर कब्जे की शिकायत करते हुए पैमाइश की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...