कौशाम्बी, दिसम्बर 6 -- तहसील दिवस मंझनपुर में अनुपस्थित रहने वाले तीन जिला स्तरीय अधिकारियों पर डीएम डॉ. अमित पाल ने नाराजगी जाहिर किया। दोपहर तक नहीं पहुंचने पर उन्होंने तीनों का वेतन रोकने का निर्देश जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। मंझनपुर तहसील दिवस में डीएम शनिवार को जनसमस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई व जिला सेवायोजन अधिकारी समय पर तहसील दिवस में उपस्थित नहीं हुए। अनुपस्थित तीनों अधिकारियों पर डीएम ने नाराजगी जाहिर किया। दोपहर 12 बजे तक तीनों के नहीं पहुंचने पर उन्होंने वेतन दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम की कार्रवाई से संबंधित अधिकारियों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...