रिषिकेष, जून 17 -- यमकेश्वर के गीता आश्रम परिसर में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल नौ शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें से चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष पर संबंधित अधिकारियों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये गए। ग्राम पंचायत घायखाल के मनोज नेगी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि तहसील यमकेश्वर के तोक ढ़िकेडा, गौरीखेत, थपड़ियालखेत में बिजली के खंभों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का सर्वे करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगर पंचायत जौंक के सभासद जितेंद्र सिंह धाकड़ ने नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा गौ वंशीय पशुओं के लिये आश्रय स्थल बनाये जाने की आवश्यकता बताई। डीएम ने पशुपालन विभाग...