रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित तहसील दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान कुल 29 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 18 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि 11 शिकायतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। सीडीओ दिवेश शाशनी ने अधिकारियों को लंबित मामलों का निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत और पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कूड़ा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सफाई कार्यों को गति देने पर बल दिया। तहसील दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों से आई कई जन...