झांसी, फरवरी 15 -- झांसी,संवाददाता कमिश्नर बिमल कुमार दुबे व डीआईजी झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी ने शनिवार सदर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुना। उन्होंने कई शिकायतों का मौका पर निस्तारण किया तो शेष शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस के मौके पर कमिश्नर ने कहा कि कृषकों एवं अन्य फरियादियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा विकासकारी योजनाओं एवं नीतियों के माध्यम से निरंतर नये-नये प्रयास किये जा रहे है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा जारी नियमों का भलीभांति जानकारी रखते हुये लाभार्थियोें को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में निरंतर शिकायतों की सुनवाई से शिकायतकर्ताओं की संख्या में बहुत कमीं आयी है। तहसील दिवस में प्राप्त आव...