उत्तरकाशी, मई 27 -- जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान सड़क, बिजली, पानी, प्रतिकर, गौशाला, सिंचाई नहर, संपर्क मार्ग आदि से जुड़ी 86 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया। बड़कोट में आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने अधिकारियों से सीधा संवाद किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर फील्ड में रहें। तहसील दिवस में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखी। नगाण गांव निवासी जयप्रकाश रावत ...