श्रीनगर, सितम्बर 16 -- तहसील श्रीनगर में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तहसील दिवस पर आम जनता की समस्याएं सुनीं गई। श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत एनएच, नगर निगम, राजस्व, जिला विकास प्राधिकरण, विद्यालय और विद्युत विभाग संबंधी समस्याओं पर प्रशासन की ओर से सुनवाई प्रभाव में लाई गई। वार्ड नं 1 पार्षद राजेंद्र सिंह नेगी ने कलियासौड़ व आसपास के क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था लचर होने की बात सामने रखी, जिस पर प्रशासन द्वारा मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए गए।वार्ड नं 40 पार्षद संदीप रावत ने पेयजल पाइप लाइनों की सुरक्षित व्यवस्था किये जाने को लेकर प्रशासन से मांग की। तहसील दिवस में पहुंचे लोगों ने विद्यालय में शिक्षकों के समय पर पहुंचने के लिए निर्धारित स्थल पर रहने, राजस्व क्षेत्र संबंधी कार्...