टिहरी, मई 7 -- अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गजा में आयोजित तहसील दिवस में 27 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें अधिकतर शिकायतें सड़क, शिक्षा, पानी से संबंधित थी। अधिकतर शिकायतों का एडीएम ने मौके पर ही निस्तारण करवाया। शेष शिकायतों को जल्द समाधान करवाने को कहा। शहीद विक्रम सिंह नेगी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित तहसील दिवस में साहब सिंह चौहान, वीरेंद्र चौहान ने फलसारी, बौंर डांडा में पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन को आबादी क्षेत्र से बाहर करने, पूर्व प्रधान फलसारी वीरेंद्र सिंह ने जूनियर स्कूल में विज्ञान व गणित की शिक्षिका की स्थाई व्यवस्था करने, रतन सिंह रावत ने कृदवालगांव प्राथमिक विद्यालय में सन 2000 से 2017 तक के वित्तीय अभिलेख नहीं होने की जांच करने, जोत सिंह असवाल ने पावर ग्रिड की सीएसआर मद से पोखरी बाजार में सुलभ शौ...