हाथरस, मई 4 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसके बाद जब एसपी जाने लगे तो उनकी गाड़ी के आगे एक वृद्ध लेट गया। आनन-फानन उसे तुरंट हटाया गया। तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्रीय लोग अपनी अपनी फरियादों को लेकर आये थे। इस मौके पर वार्ड नंबर 6 की सभासद कांति देवी ने डीएम राहुल पांडेय से शिकायत करते हुए कहा कि कासगंज रोड पर उनकी बस्ती के आगे नाला टूटा हुआ पड़ा है। जिसमें बरसात में अनेक बार बच्चे गिरकर घायल हो गए हैं जिसे पालिका शीघ्र ठीक कराये। वहीं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को शिकायती पत्र सौंपते हुए मोहल्ला मटकोटा निवासी युवक साकिर ने आरोप लगाया है कि उसकी रिपोर्ट में तहरीर के आधार पर धाराएं नहीं लगाई गई है। जीटी रोड स्थित दुकानों के विव...