पीलीभीत, अगस्त 19 -- जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसील सदर में शिकायतों को सुनकर पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया।अनिस्तारित शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 21 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करें। सभी अधिकारी आईजीआरएस को गम्भीरता से लें और आपसी समन्वय स्थापित करते हुये शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। ताकि व्...