सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को गतिशीलता प्रदान करने के लिए मंगलवार को तहसील कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों संग स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा, नियमित टीकाकरण सत्र, उदासीन परिवारों का कवरेज, आभा कार्ड,आयुष्मान कार्ड जैसे कार्यक्रमों को सबको मिल जुलकर लक्ष्य की पूर्ति करने के संदर्भ में जानकारी दी गई, ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित करने वाली योजनाओं को सफल बनाकर सरकार की मंशा को पूरा किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र स्तर पर ड्यूटी करने वाले कर्मियों के क्षेत्र में कार्य की जांच व प्रधानों से सहयो...