मुरादाबाद, फरवरी 28 -- तहसील कार्यालय में तहसीलदार सुदीप तिवारी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण में अन्य विभागों से सहयोग की अपील की है। शुक्रवार को तहसीलदार सुदीप तिवारी ने तहसील टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें टीकाकरण बढ़ाने को लेकर ब्लॉक कुंदरकी व बिलारी की संयुक्त बैठक हुई। टीकाकरण में सहयोग करने के लिए बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका आदि विभागों से सहयोग की अपील की गई कहा कि टीकाकरण करने वाले परिवारों को समझकर उनके परिवार में पूर्ण टीकाकरण कराया जाए। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा, कुंदरकी डब्ल्यूएचओ से कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...