एटा, जुलाई 30 -- बुधवार को सोशल मीडिया एक वीडियो हो गया। इसमें कर्मचारी ओर से कई दिनों से डाक आगे न बढ़ाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद तहसीलदार ने संबंधित पटल का निरीक्षण किया। दो कर्मचारियों के बीच गहमा-गहमी होते हुए दिखाई दे रही है। जलेसर तहसील में पुष्पेंद्र सिंह तैनात है। दूसरा कर्मचारी जावेद आलम भी तहसील में काम करता है। किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि इसके बाद गाली गलौज हो गई। इस गाली गलौज के पीछे समन के तामील न होना बताया गया है। जानकारी होने पर तहसीलदार संदीप सिंह भी संबंधित पटल पर पहुंच गए। तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह नजारत कार्यालय पहुंच गये थे। समन तामील कराने को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज हुई थी। घटना को लेकर संबंधित नायब नाजिर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को फटकार लगाई गई। मामले को मौके प...