हापुड़, दिसम्बर 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में तहसील चौपला पर शुक्रवार शाम की भीख मांग रहे तीन वर्षीय बच्चे का बाइक सवार महिला और पुरुष अपहरण कर ले गए थे। बच्चे का अपहरण हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं बच्चे के परिजन बच्चे के न मिलने से परेशान हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चे को बरामद किया जाएगा। ग्राम नदरई थाना कासगंज जिला कासगंज निवासी हसीना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपना घर कॉलोनी के पास झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहती है। उसका 10 वर्षीय बेटा हारुन और तीन वर्षीय बेटा मोहब्बत भीख मांगते हैं। 26 दिसंबर की शाम करीब छह बजे उसके बच्चे तहसील चौपला के पास भीख मांग रहे थे। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला उसके बेटों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। सिकं...