हापुड़, दिसम्बर 30 -- तहसील चौपला से चार दिन पहले अपहृत बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण करने वाली एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्चे को सर्दी के कपड़े दिलाने का लालच देकर ले गए थे और बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। ग्राम नदरई थाना कासगंज जिला कासगंज निवासी हसीना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि वह अपना घर कॉलोनी के पास झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहती है। उसका 10 वर्षीय बेटा हारुन और तीन वर्षीय बेटा मोहब्बत भीख मांगते हैं। 26 दिसंबर की शाम करीब छह बजे दोनों बच्चे तहसील चौपला के पास भीख मांग रहे थे। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला दोनों बेटों को ले गए। आरोपियों ने सिकंदरगेट टंकी के पास हारुन को छोड़ दिया, जबकि छोटे बेटे मोहब्बत को लेकर फरार हो ...