अमरोहा, जुलाई 22 -- तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक में तहसील व चकबंदी कार्यालयों व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं की शब्दों में निंदा की गई। बढ़ते भ्रष्टाचार, अनियमिता व कर्मचारियों की लापरवाही पर रोष जताया गया। सोमवार को बार रूम में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा बार-बार शिकायत करने व अधिकारियों से वार्ता करने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल ने चेताया कि भ्रष्टाचार और अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार द्वारा नई व्यवस्था लागू करने की कोशिश को भ्रष्टाचार बढ़ाने की कार्रवाई बताते हुए उसकी आलोचना की। निर्णय लिया कि कोई भी नई व्यवस्था लागू नहीं करने दी जाएगी। महासचिव मदन कुमार ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों व कर्म...