अलीगढ़, मई 2 -- तहसीलों में खोले जा रहे फ्रंट ऑफिस के विरोध में पिछले नौ दिनों से कोल तहसील समेत सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन चल रहा है। गुरुवर को राजस्व बार एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना स्थल पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विजय सिंह तेवतिया ने कहा कि सरकार की मंशा तहसीलों में फ्रंट ऑफिस खोलने के माध्यम से निजीकरण करने की है। इससे तहसील में कार्यरत लोग बेरोजगार होंगे। सरकार ने इसके लिए कुछ तहसीलों का चयन किया है, जिससे पूरा प्रदेश आंदोलनरत न हो। चेतावनी दी कि सरकार ने फ्रंट ऑफिस खोलने के निर्णय को वापस नहीं लिया तो उप्र. की सभी तहसीलों में आंदोलन होगा। वर्तमान में आंदोलन गोरखपुर, आगरा, हाथरस, मथुरा में जारी है। इस मौके पर एड. महेंद्र प्रताप सिंह धाकरे बार महासचिव, एड. अनुज राघव बार उपाध्यक्ष, एड. भूपसिंह लोधी संयुक्त सचिव, दीपक...