अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीटी रोड स्थित तहसील कोल परिसर भी चोरों से सुरक्षित नहीं बचा है। यहां हाल में ही स्थापित प्याऊ में लगी पांच टोटियों को चोर ले गए। बीते 19 जुलाई को बिल्डर सुमित सराफ द्वारा बनवाई गई सीमेंटड प्याऊ का उद्घाटन एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने किया था। सोमवार को लोगों की नजर जब प्याऊ पर पड़ी तो देखा कि प्याऊ की सभी टोटियां गायब थीं। टोटियां चुराकर लेने वाले की तलाश सीसीटीवी से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...