अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तहसील कोल स्थित उपभोक्ता फोरम न्यायालय में सोमवार को हंगामा हो गया। मुंबई से आए शख्स ने खुद के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की। मुंबई के प्रिन्सेस विरिग निवासी तारिक हुसैन के अनुसार सोमवार को वह अपनी रिश्तेदार डॉ. हुमेरा खान के साथ तहसील कोल परिसर स्थित उपभोक्ता फोरम न्यायालय में तारीख करने आए थे। इसी दौरान विपक्षी नवेद निवासी शहनाज मंजिल, मैडीकल रोड अलीगढ़, असद जहीर भी तारीख करने के लिये आये थे। नवेद के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। इस कारण वह दुश्मनी मानते हैं और लगातार दबाव बना रहे है। आरोप है कि उपभोक्ता फोरम न्यायालय में तारीख के दौरान विपक्षियों ने मारपीट की और महिलाओं के साथ अभद्रता की। वहां मौजूद पुलिस के हस्तक...