प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- बेखौफ चोरों ने कोतवाली के पीछे स्थित तहसील परिसर में लगी स्टाम्प वेंडरो की कई गुमटियां तोड़कर उसमें रखे हजारों के सामान उड़ा दिया। घटना की जानकारी तहसील पहुंचने पर हुई तो हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली के अत्तानगर मोहल्ला निवासी आरती देवी पत्नी स्व. अरुण कुमार मिश्रा तहसील परिसर में गुमटी लगाकर स्टाम्प वेंडर का काम करते हैं। उन्हीं के बगल मोहल्ले के ही दीपू टाइपिस्ट का काम करते हैं। बीती रात चोर कोतवाली के पीछे स्थित तहसील परिसर में लगा आरती देवी समेत कई गुमटियों का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे अभिलेख व अन्य जरुरी सामान समेत हजारों का सामान उड़ा दिया। शुक्रवार सुबह जब लोग तहसील पहुंचे तो गुमटियों के ताले टूट देख हैरान रह गए। पीड़ित आरती देवी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और लिखित शिका...