हरदोई, सितम्बर 29 -- हरदोई। घंटाघर रोड पर सदर तहसील के सामने रातोंरात भवन गिराने के मामले में दो नामजद समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जेसीबी से जो मकान ढहाया गया है। वह अटल चौक पर बने ट्रैफिक बूथ से चंद कदमों की दूरी पर है। शहर कोतवाली के मोहल्ला अशराफटोला निवासी अजय मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक भूखंड अशराफटोला में है। सभी सरकारी दस्तावेजों और मौके पर कब्जा देखकर विक्रेता से विधिक बैनामा 2012 में कब्जा करा लिया। विपक्षी रामजी सिंह उर्फ रामजी पुत्र हरगोविंद सिंह निवासी गंव अंधरा थाना सुरसा (हाल निवासी ब्लाक एक मोहल्ला आवास विकास कालोनी) कोतवाली शहर, शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी आवास विकास कालोनी व 15 अज्ञात व्यक्तियों ने 27 सितंबर की रात लगभग 12 से एक बजे अचानक जेसीबी मशीनों से पूरी इमारत गिरा दी।...