कानपुर, नवम्बर 29 -- तहसील के सामने दिन में खनन के दौरान लगातार डंपरों के गुजरने से उड़ती धूल से किसानों को खेतों में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।किसानों ने एसडीएम से शिकायत कर खनन पर नियंत्रण करने की मांग की है। सिकंदरा तहसील के सामने मिट्टी का खनन दिन में जोरों पर किया जा रहा है। इससे किसानो को खेतों पर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । किसान रामबाबू कठेरिया ,गिरीश चन्द्र शुक्ल ,अभय कुमार तिवारी ,किशोर कश्यप ,निर्मल राजपूत ने बताया कि दिन में खनन के दौरान आधा दर्जन डंपरों के लगातार गुजरने से न तो रास्ते पर पैदल भी निकलने की जगह रह जाती है और उड़ती धूल से सामने से आ रहे वाहन दिखाई पड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। किसानों ने बताया कि मिट्टी भरे डंपरों निकलने से रास्ते पर मिट्टी जमा हो जान...