गंगापार, अक्टूबर 3 -- करछना तहसील के राजस्व कर्मियों के लिए बनाए गए सरकारी आवासों पर पुलिसकर्मियों के लंबे समय से कब्जे की समस्या सामने आई है। 2 अक्टूबर को एसडीएम करछना भारती मीणा ने आवास का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन की योजना के तहत राजस्व विभाग नोटिस जारी कर अवैध कब्जेदारों को खाली कराएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 में जब डॉ. राजा गणपति एसडीएम करछना के रूप में स्वयं एसडीएम आवास में रहते थे, तो किसी की हिम्मत नहीं थी कब्जा करने की। अब आवास खाली होने के कारण अवैध कब्जा संभव हो गया है। लोगों का कहना है कि इस मामले में प्रयागराज डीएम और करछना एसडीएम को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...