अमरोहा, मई 4 -- शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता रही डीएम निधि गुप्ता को तहसील बार एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि तहसील में राजस्व अभिलेख खतौनियों में अमल दरामद हेतु आदेशों का अंबार लगा हुआ है। फीडिंग की कार्रवाई लगभग 20 दिन से लगातार अवरुद्ध चली आ रही है। एसडीएम स्तर पर संक्रमणीय भूमि दरों को निर्धारित अवधि के काफी समय बाद भी संक्रमणीय भूमि दर्ज अधिकार प्रदान करने की प्रक्रिया बेहद असंतोषजनक है। धारा 80 यूपीआरसी के अंतर्गत निर्णय लिए जाने में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी शोषण करने में लगे रहते हैं। धारा 98/100 यूपीआरसी के अंतर्गत अनुसूचित जाति से अन्य जाति को विक्रय किए जाने वाली अनुमति हेतु आख्या समय सीमा गुजर जाने पर भी प्रेषित नहीं की जाती है। कई-कई बार ऑनलाइन करने पर भी कार्य...