अमरोहा, अगस्त 26 -- तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर डीएम निधि गुप्ता से मुलाकात कर नवनिर्मित तहसील परिसर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की। महासचिव मदन कुमार, पूर्व अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी व मुजाहिद चौधरी, महीपाल सिंह, श्योराज सिंह राणा व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने डीएम से कहा कि गांव करनपुर माफी स्थित तहसील परिसर में चकबंदी कार्यालयों व न्यायालयों की स्थापना की जाए। यह कार्यालय दूर होने की वजह से वकील व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि तहसील के पास सब रजिस्ट्री कार्यालय की स्थापना की भी जरूरत है क्योंकि, सब रजिस्ट्री कार्यालय बीच शहर में स्थित है। भूमि का बैनामा आदि कराने के लिए तकरीबन दो किमी दूर जाना पड़ता है। डीएम ने अधिवक्ताओं की मांगों को सुनकर श...