लखनऊ, मई 19 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। किसी प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट लगवाने से लेकर खसरा बनवाने के लिए लोगों को अब तहसील में लेखपालों को खोजने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डीएम के आदेश के बाद एसडीएम ने लेखपालों का प्रतिदिन का रोस्टर बना दिया है। तय दिन में लेखपाल पंचायत भवन में ही बैठेंगे। इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। लोग अब छोटी समस्याओं के लिए एसडीएम के पास प्रार्थना पत्र लेकर नहीं पहुंच रहें हैं। ग्रामीणों को खसरा बनवाने से लेकर कई तरह के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल की तलाश में तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे। जहां अक्सर लेखपाल के क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर बैरंग वापस लौटना पड़ता था। डीएम विशाख जी ने 25 मई को समीक्षा बैठक में एसडीएम को रोस्टर बनाने के आदेश दिए थे। कई लेखपालों के जिम्मे कई गांवों का ...