रुडकी, मई 5 -- जमीन को अपने नाम करवाने के लिए एक परिवार के लोग पिछले दो सालों से तहसील के चक्कर काट रहे हैं। परेशान महिला ने सोमवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। चोली शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बिरमी ने ज्ञापन में बताया कि उनके पति बलराम की करीब पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी। बताया कि उनके पति के नाम करीब सात बीघा जमीन थी। जिसे अपने नाम करवाने के लिए वह परिवार सहित करीब दो सालों से तहसील के चक्कर काट रही हैं। मजबूरन उन्हें अपने जरूरी काम छोड़कर हर हफ्ते तहसील में आना पड़ रहा है। परेशान महिला ने नायब तहसीलदार को मामले का संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...