संभल, जून 1 -- तहसील स्थित बार सभागार में तहसील बार एसोसिएशन की बैठक आयेाजित की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी पर अमर्यादित व्यवहार व विधि विरुद्ध न्याय प्रक्रिया का आरोप लगाते हुए रोष जताया गया। साथ ही उनके कोर्ट के वहिष्कार का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम विवादित पत्रावलियों को विधि विरूद्ध तरीके से निस्तारित कर रही हैं। शुक्रवार को तहसील बार के पदाधिकारियों द्वारा इन समस्याओं को लेकर वार्ता की गई थी, लेकिन समाधान का कोई आश्वासन नहीं दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से कार्य प्रणाली में सुधान न होने तक उपजिलाधिकारी कोर्ट के वहिष्कार का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता मुकेश पाल सिंह यादव ने की तथा संचालन शाकिर अली ने किया। इस दौरान महेश चंद्र वाष्ण्रेय, राघव सिंह यादव,कवींद्र सिंह यादव, प...