लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ। तहसील परिसर में सड़के जर्जर हो चुकी हैं। पिछले 6 माह से तहसीलदार कोर्ट में कोई पेशकार नहीं है। हल्की बरसात होने पर भी परिसर में जल भराव हो जाता है। तहसील में नेटवर्किंग सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है। इन सभी समस्याओं को लेकर वकीलों ने आवाज बुलंद की है। वकीलों ने तहसील परिसर सहित शहर की कई समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें वकील संदीप अवस्थी, संजय कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार कश्यप, महेन्द्र कुमार शुक्ला, हरीकृष्ण माहेश्वरी ने ज्ञापन में संज्ञान कराया कि तहसील परिसर में सड़क काफी जर्जर है, जिस कारण आम आदमी के साथ दिव्यांगों का निकलना मुश्किल है। तहसील परिसर में जलभराव गंभीर समस्या बनी है। जिसका निस्तारण समय से किया जा...