गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के बैंक रोड के पास तहसील में काम करने वाली महिला कर्मी से उचक्के गहने लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने बातों में उलझाया और फिर लालच में लेकर सोने की बाली, चेन उतरावा लिए और फिर फरार हो गए। बाद में कैंट पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके के महुईसुधरपुर निवासी श्रीपति देवी ने तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तहसील सदर नजारत अनुभाग गोरखपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को बैंक का कार्य निपटाने बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक रोड शाखा गई थीं। लौटते समय ट्रांसफार्मर के पास कुछ अज्ञात उच्चकों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिए। बातों में उलझाकर सोने की चेन, लॉकेट व सोने की बाली व कागजात उठा ले गए। प...