मऊ, सितम्बर 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। हिंदू जागरण समिति भारत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, राजस्व कर्मियों की मनमानी एवं जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासी और प्रांत मंत्री रवि गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के रीडर को सौंप कर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी कि अगर हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो हिंदू जागरण समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुहम्मदाबाद तहसील रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। राजस्व कर्मचारियों की मनमानी से जनता त्रस्त है। कहा कि अगर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूलकर केवल रिश्वत और कमीशन खोर...