पीलीभीत, जून 24 -- तहसील कार्यालय में ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक बाबू ने एक हजार रुपये सुविधा शुल्क ले लिये और तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर दिया। मामला जब यह एसडीएम के संज्ञान में आया तो वह हैरत में पड़ गए। बाबू को बुलाकर जब जानकारी की तो संतोष जनक नहीं मिला। एसडीएम ने तहसीलदार से पूरी रिपोर्ट मांगी है। बीसलपुर के गांव शहबाजपुर निवासी सूर्यांश पाठक ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया था। उसने फार्म एक बाबू को दे दिया आरोप है कि बाबू ने प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में ले लिये और तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जब आवेदक एसडीएम के पास पहुंचा और उसने शिकायत की तब एसडीएम ने फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर देखकर वह दंग ...