पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बीसलपुर, संवाददाता बरेली से अचानक तहसील कार्यालय पैदल पहुंचीं अपर आयुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार न नायब तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण किया। पुराने मुकदमों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। बीसलपुर में अपर आयुक्त प्रशासन प्रीती जायसवाल तहसील कार्यालय से काफी दूर अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही तहसील कार्यालय पहुंच गईं। अपर आयुक्त को पैदल आते देख खलबली मच गयी। उन्होंने सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया। मुकदमों की फाइलों का अवलोकन के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेटों को मुकदमों का निस्तारण शीघ्रता से किये जाने, पांच गांवों को गोद लेकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराये जाने, पुराने मुकदमों को वरीयता के आधार पर निस्तारित किये जाने के कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम प्रशासन नागेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम न्याय...