सहारनपुर, अगस्त 28 -- तहसील कार्यालय का जनरेटर पिछले करीब दो महीने से फुका हुआ है। जिससे तहसीलकर्मी व जनता परेशान हैं। हालांकि इस बीच किराए के जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। परंतु तीन पूर्व किराए के जनरेटर को भी जनरेटर मालिक ले गए जिससे परेशानी अधिक बढ़ गई है। तहसील कार्यालय में जिला स्तर से भूलेख़ कार्यालय के लिए कर्मचारियों व जनता की परेशानी को देख़ते हुए पांच केवीए जनरेटर की व्यवस्था की गई थी। जो पिछले काफी समय से ठीक भी चल रहा था। परंतु भूलेख़ के अलावा अन्य कार्यालयों का भार भी जनरेटर पर पड़ने से करीब दो माह पूर्व जनरेटर फुक गया। हालांकि कार्य प्रभावित न हो इसके लिए कुछ दिन बाद किराए के जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। लेकिन तीन दिन पूर्व किराए के जनरेटर के मालिक अपना जनरेटर वापिस ले गए। जिसके बाद भूलेख़ सहित अन्य कार्यालयों क...