काशीपुर, सितम्बर 6 -- काशीपुर, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत तहसील में हिमालय प्रतिज्ञा करवाई गई। जहां पर तहसीलदार के द्वारा सहकर्मियों को हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई गई। शनिवार को आपके अपने अखबार हिंदुस्तान का हिमालय बचाओ अभियान जारी रहा। तहसील भवन में तहसीलदार पंकज चंदोला ने अधीनस्थों को हिमालय प्रतिज्ञा करवाई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा के साथ-साथ कोई भी ऐसा काम न करने की कसम खाई जिससे कि हिमालय को कोई नुकसान न पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...