सुल्तानपुर, मई 22 -- सुलतानपुर, संवाददाता। कादीपुर के तहसीलदार न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ दायर मुकदमें में बुधवार को दूसरी तारीख पर भी पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजी। सीजेएम नवनीत सिंह ने कादीपुर कोतवाल से फिर रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई की तारीख 30 मई निर्धारित की है। कादीपुर के दामोदरपुर निवासी रजनीश व प्रभावती ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की में तहसील अधिकारियों सहित सात लोगों पर केस दर्ज कराने की अर्जी दी है। आरोप है कि उसके और मनोज विंद के पक्ष में कल्पू ने वसीयत लिखी थी। इसके बावजूद कल्पू की मौत के बाद राजस्वकर्मियों ने साजिश करके दूसरे लोगों के नाम वरासत कर दी। अर्जी में न्यायिक तहसीलदार वृजेश कुमार, तत्कालीन तहसीलदार कादीपुर, पेशकार राजकुमार, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार, लेखपाल सभाजीत वर्मा, दामोदरपुर निवासी रामरतन, रामकुमार ...