मिर्जापुर, जनवरी 4 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बापू उपरौंध इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को तहसील बनाम ब्लॉक एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी। तहसील एकादश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक एकादश को करारी शिकस्त देते हुए दस विकेट से पराजित कर दिया। जीत के हीरो तहसील टीम के राहुल रहे। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। ब्लॉक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान संजय पटेल व अनिरुद्ध तिवारी की धुआंधार पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 115 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी तहसील एकादश की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। राहुल के तूफानी 78 रनों और कप्तान आशीष यादव की सधी हुई बैटिंग के कारण ब्लॉक के गेंदबाज बेबस नजर आए। बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के जड़ते ह...