रिषिकेष, अगस्त 28 -- आप तहसील में किसी कामकाज के लिए आ रहे हैं, तो जेब में पांच और दस सिक्का जरूर रखना। इसकी जरूरत आपको तहसील के परिसर में स्थापित शौचालय का उपयोग करने के लिए पड़ सकती है। यहां अभी तक यह सेवा मुफ्त थी, लेकिन अब साफ-सफाई का हवाला देते हुए एक कर्मचारी की तैनाती शौचालय पर शुल्क वसूलने के लिए कर दी गई है। शौचालय के उपयोग के लिए लघुशंका के लिए पांच और शौच के लिए दस रुपये का भुगतना करना पड़ेगा। बाकायदा, इसका पर्चा भी शौचालय पर चस्पा कर दिया गया है। यही नहीं, शौचालय पर लगा लोर्कापण कर बोर्ड तक पोत दिया गया है। हैरानी है कि नगर क्षेत्र में संचालित सुलभ शौचालयों में भी लघुशंका के लिए उपयोग मुफ्त है, मगर तहसील में इसका भी अब शुल्क मांगा जा रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। सरकारी कार्यालय में इस तरह की वसूली को लेकर कतई के सवा...