मैनपुरी, मई 19 -- दबंगों ने पहले पिता से बिना लेनदेन के बैनामा कराया और जब पुत्री ने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया रोकने के लिए आवेदन किया तो उसे घेरकर मारपीट की गई और लाइसेंसी राइफल से गोली मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रीना पत्नी सुनील कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवंतनगर इटावा में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 8 मई को वह किशनी तहसील में आई थी। उसके पिता से दबंगों ने बिना लेनदेन के ही जमीन का बैनामा करा लिया। वह दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए आवेदन पहुंची तो वापस लौटते समय दबंगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज कर मारपीट की। लाइसेंसी राइफल से उसे गोली मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि उसे जान का खतरा है। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि घटना की तहरीर पर आरोपी ध्रु...