बहराइच, फरवरी 20 -- नानपारा, संवाददाता। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा का बुधवार को एल्डर कमेटी की निगरानी में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर चुनाव हुआ। चुनाव में 225 सदस्यों में से 222 लोगों ने मतदान किया। मतगणना के बाद अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल, महासचिव हरीओम शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पतिराम गौतम को विजई घोषित किया गया है। एल्डर कमेटी अध्यक्ष रूप नरायन जायसवाल, सदस्य जगदीश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नूरूप मेकरानी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राम नरेश पांडेय को 80 मत, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव के 36 मत, निरंकार जायसवाल को 106 वोट मिले। इस प्रकार निरंकार प्रसाद जायसवाल 26 मत से विजई हुए। महासचिव पद के लिए जैगम हुसैन 28 मत, आनंद स्वरूप वर्मा 62 मत, वंश गोपाल जायसवाल 57 मत, हरीओम शुक्ल को 68 मत व सियाराम को 7 मत मिले। महासचिव पद पर ह...