देवरिया, जून 21 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। आनलाइन रजिस्ट्री के खिलाफ आंदोलन कर रहे तहसील अधिवक्ताओं ने शनिवार को समाधान दिवस में जा रही जिलाधिकारी के वाहन के सामने का प्रदर्शन किया। इसके चलते जिलाधिकारी को करीब दस मिनट तक वाहन में ही रूकना पड़ा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र के वाहन में ही जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसके बाद अधिवक्ता शांत हुए और जिलाधिकारी समाधान दिवस में भाग ले सकीं। तहसील के अधिवक्ता आनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली को लेकर आंदोलनरत है। शनिवार को भी अधिवक्ता तहसील परिसर में धरना व सभा कर रहे थे। इसी बीच करीब 12 बजे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सदर तहसील में आयोजित जिलास्तरीय समाधान दिवस में भाग लेने पहुंचे। अधिकारियों को आते देख अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए उनके वाहन के सामने आ ग...