मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- मिर्जापुर। जिले के सरकारी क्रय केंद्रों से एक नवंबर से धान खरीद शुरू हो जाएगी। इन क्रय केंद्रों पर धान बेंचने के लिए 4811 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें मात्र 508 किसानों का अबतक सत्यापन किया गया है। वहीं, 4303 किसानों को अब भी सत्यापन कराने के लिए तहसीलों का चक्कर काटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यदि तहसीलों से शीघ्र सत्यापन नहीं किया गया तो वे समय से धान नहीं बेंच पाएंगे। जिले के किसानों से धान खरीद के लिए 104 क्रय केंद्र खोला गया है। इन क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से धान खरीद शुरू होगी। खाद्य विभाग एवं अन्य एजेंसियों ने क्रय केंद्रों पर धान खरीद के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। क्रय केंद्रों पर बोरा, तौल के लिए कांटा और क्रय केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। वहीं, जिले के 4811 किसानों...