कुशीनगर, जून 26 -- पडरौना, निज संवाददाता। मुकदमों में अल्पीकरण आपने सुना होगा, लेकिन अब जनशिकायतें भी उच्च स्तर पर जाने से रोकी जाने लगी हैं। तहसील क्षेत्र का कोई फरियादी गोरखपुर में सीएम दरबार तक न जाने पाए, इसके लिए भी तहसील के अधिकारी वहां पहरा बैठा दे रहे हैं। वहां राजस्वकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यदि फरियादी इन्हें चकमा देकर आगे बढ़ गए या राजस्वकर्मी उन्हें न रोक पाएं तो कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही मामले में एक कानूनगो और तीन लेखपालों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने से लेकर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। सवाल उठता है कि तहसील के अफसर फरियादियों को अपनी दहलीज से निराश ही क्यों करते हैं कि उन्हें सीएम की दर पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ता है। बहरहाल, इस कार्रवाई ने लेखपालों और कानूनगो में डर पैदा कर दिया है। मामला हाटा...