प्रयागराज, जुलाई 7 -- तहसीलों में लगातार काम पिछड़ने और वहां की शिकायतें सीधे जिलाधिकारी तक आने के बाद अब डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने हर तहसील में एक एडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सभी एडीएम को निर्देश दिया कि वो हर 15 दिन में एक महीने में कम से कम दो दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को सुधारेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे। इसमें लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी की जनसुनवाई में करछना, सोरांव और फूलपुर तहसीलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। जिसका निस्तारण न होने पर लोग भटक रहे हैं। लोगों की परेशानी पर डीएम ने हर तहसील में एडीएम को नोडल बना दिया। सोमवार को उन्होंने निर्देश दिया कि एडीएम हर 15 दिन में अपनी तहसील में जाएंगे, वहां पर जनसुनवाई देखेंगे। राजस्व वादों के निस्तारण को देखेंगे, लेखपालों के काम की जांच करेंगे औ...