गुड़गांव, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम जिले की तहसीलों में रजिस्ट्री को लेकर बड़ी गड़बड़ी चल रही है। शिकायतकर्ता रमेश यादव का आरोप है कि तहसीलों में शाम पांच बजे के बाद यह खेल शुरू होता है। खासकर शुक्रवार की शाम पांच बजे के बाद सभी तहसीलों में डीलर और बिल्डरों के एजेंटों की भीड़ रहती है। बिना टोकन के अवैध कॉलोनियों, कॉलोनियों में बने फ्लैटों की रजिस्ट्री हो रही है। शिकायत के अनुसार, अधिकारी बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र और नियमों का उल्लंघन करते हुए सेल डीड, तातिमा डीड और तबादला नामे दर्ज कर रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। बता दें कि गुरुग्राम जिला के मानेसर तहसील, वजीराबाद, बादहशापुर, गुरुग्राम लघु सचिवालय, फर्रुखनगर पटौदी जैसी तहसीलों में रोजाना हजारों की संख्या में रजिस्ट्रियां होती है। आरोप...