गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। संवाददाता पहले अमेठी और अब मुसाफिरखाना। तहसीलों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आला हाकिम खुद आगे आए हैं। डीएम के निर्देश पर तहसीलों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश तेज हो गई है। मुसाफिरखाना और अमेठी में बाकायदा पोस्टर लगाकर लोगों को रिश्वत को लेकर आगाह किया जा रहा है। वहीं अमेठी तहसील में अब सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जा रहे हैं। आमजन का काम अक्सर तहसील से पड़ता है। आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाना हो या फिर जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मसला सभी को तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यही वजह है की तहसीलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। समय-समय पर भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगाने के लिए कार्रवाई भी की जाती है। बावजूद इसके रिश्वत लेने वालों पर कोई असर नहीं पड़ता। रिश्वत का कारोबार इतने बड़े पैमाने पर फैल चुका...