बरेली, जनवरी 30 -- बरेली शतरंज एसोसिएशन अब तहसीलों में भी इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। सबसे पहले फरीदपुर और आंवला तहसील में यह प्रतियोगिताएं होंगी। गुरुवार को एसोसिएशन की आम सभा में यह फैसला लिया गया। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल रामपुर गार्डन में साधारण सभा की बैठक हुई। अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि मार्च में विभिन्न आयु वर्ग की सेलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही यूपी बोर्ड के स्कूलों में निशुल्क कोचिंग कैंप आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बरेली के सभी शतरंज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का सुझाव दिया। सचिव रामकिशोर ने जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता की चर्चा की। अभय मोहन शर्मा ने रविवासरीय प्रतियोगिता को प्रति माह कराने का सुझाव दिया। अतुल कुमार मिश्रा ने जिले में संचालित शतरंज क्लब ...